क्या आपने कभी सोचा है कि हम अपने जीवन में समय को किस प्रकार देखते हैं और उसका उपयोग कैसे करते हैं? दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने समय का उपयोग सही दिशा में कर पाते हैं और सफल होते हैं, मगर सबके लिए ऐसा कर पाना बहुत कठिन होता है। यह किताब समय से जुड़े इन सूक्ष्म पहलुओं पर न सिर्फ आपसे बात करती है वरन् बड़े प्यार से आपको समझाती है कि आप उसका प्रयोग किस प्रकार करें।समय और उसके प्रति आपका नज़रिया और समय का बेहतर उपयोग हम किस प्रकार कर सकते हैं, छात्रों के जीवन में समय का महत्त्व और उसे बेहतर बनाने की कला, समय के नियम और उससे जुड़े कुछ ऐसे सिद्धांत जिससे आप समय प्रबंधन में महारत हासिल कर सफल हो सकते हैं, इन विषयों को आसान तरीके से समझाने में यह पुस्तक आपकी मदद करती है। उम्मीद है, पाठकों को यह पुस्तक पसंद आएगी।