आयकर विधान एवं लेखे (Income Tax Law and Accounts) प्रतुस्त पुस्तक में सभी आवश्यक तथ्यों को अनुभव के आधार पर इस रूप में सम्मिलित किया गया है । इस पुस्तक में प्रत्येक्ष विषय को सरल एवं सुबोध भाषा में प्रस्तुत किया गया है ताकि यह संस्करण बी. कॉम., बी. बी. ए., एम. कॉम., एम. बी. ए. एवं बी. ए. एवं अन्य संबन्धित संकाय के छात्रों के साथ-साथ देश के अन्य प्रतियोगी छात्रों के लिए भी लाभकारी हो जो इस विषय से जुड़े हुए हैं। इस संस्करण में छात्रों की आवश्यकता के अनुरूप कर-निर्धारण वर्ष 2020-21 के सभी प्रावधानों को (वित्त अधिनियम 2019 के प्रावधान सहित) प्रस्तुत किया गया है। भारत के सभी विश्वविधालयों में लागू शिक्षा पवति के अनुरूप सभी अध्यायों में, दीर्घ उत्तरीय, लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय, वस्तुनिष्ट एवं क्रियात्मक प्रश्नों तथा उनके उत्तरों को प्रतुस्त किया गया है। प्रत्येक अध्याय के अन्त में अध्याय से संबन्धित प्रावधानों का संक्षिप्त सारांश दिया है, जिससे छात्र के समय में ही अध्याय की विषय सामग्री से अवगत हो सकें है।